ipl 2022 mi
'मुंबई इंडियंस को हर हाल में IPL 2023 का खिताब जीतना ही होगा' MI के धाकड़ बल्लेबाज का बयान

शनिवार को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से शिकस्त दी. सीजन में मुंबई की यह पहली जीत है.

रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एमआई ने 19.2 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए और 4 गेंदे शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

नीली जर्सी वाली टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत एमआई इस सीजन जीत का खाता खोलने में कामयाब रही. सूर्यकुमार ने 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा ईशान किशन (26), तिलक वर्मा (35) और टिम डेविड (20*) ने भी अहम योगदान दिया.

वहीं, राजस्थान की जानिब से जोस बटलर (67) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन (21) ने भी अहम पारी खेली, लेकिन उनकी ये इनिंग्स टीम की जीत में काम नहीं आ सकीं.

अपडेमुंबई इंडियंस की तरफ से ऋतिक शौक़ीन और रिली मेरेडिथ को 2-2 विकेट हासिल हुए, जबकि राजस्थान के लिए तट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचन्द्र अश्विन, युज्वेंद्र चहल और कुलदीप सेन को 1-1 विकेट मिला.

Leave a comment