Lucknow Super Giants
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 18 रनों से जीत हासिल की।

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 18 रनों से जीत हासिल की। मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता था, जिसके बाद एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।

200 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना पाई और 18 रनों से यह मुकाबला हार गए। एमआई की तरफ से किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। सूर्यकुमार यादव (37), डेवाल्ड ब्रेविस (31), तिलक वर्मा (26), पोलार्ड (25) ने रन बनाए। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए, जबकि होल्डर, चमीरा, बिश्नोई और स्टॉयनिस को 1-1 विकेट मिला।

वहीं, लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। उसके बाद डी कॉक 24 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन फिर कप्तान केएल राहुल ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को संभाला। राहुल ने 60 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से बीनाबाद 101* रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि मनीष (38), मार्कस स्टॉयनिस (10), दीपक हुड्डा (15) रनों की पारियां खेलीं। वहीं मुंबई की तरफ से जयदेव उनादकट ने 2 विकेट चटकाए और फेबियन एलन- मुर्गन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। आइए अब नज़र डालते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स पर। देखिए:

Leave a comment