शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं.
टॉस – बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
आमने-सामने – आरसीबी 13 – पीबीकेएस -16. 2020 के बाद से, पंजाब की टीम पांच में से चार मैचों में विजयी रही है.
टीमें-
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
मयंक अग्रवाल- “टॉस हारने के लिए बुरा नहीं है. बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और उन पर दबाव बनाना चाहते हैं. जाहिर है.”
फाफ डु प्लेसिस– “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. प्रतियोगिता के रुझान बताते हैं कि विकेट बेहतर हो रहे हैं. टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है.”