IPL 2022 GT vs SRH

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 40वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जीटी ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि सनराइज़र्स की टीम में एक बदलाव है। एसआरएच की प्लेइंग इलेवन में जगदीश सुचित की जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की वापसी हुई है।

इस मौजूदा सीजन दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं। हैदराबाद की टीम ने 7 में से अपने 5 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात की टीम ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है।

सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, टी नटराजन, उमरान मलिक

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, अभिनव मनोहर, लॉकी फ़र्ग्युसन, अल्ज़ारी जोसेफ़, यश दयाल, मोहम्मद शमी

Leave a comment