मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला ज रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में अनुज रावत (Anuj Rawat) की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है, जबकि कप्तान फाफ के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करेंगे।
वहीं, आरआर में भी दो बदलाव हुए हैं। टीम में करूण नायर और ओबेद मेकॉए की जगह डैरिल मिचेल और कुलदीप सेन को मौका मिला है। इस समय बैंगलोर की टीम 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में 5वें पायदान पर है, जबकि राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
जॉस बटलर,देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, डैरिल मिचेल, रियान पराग, आर अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा,ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज