न्यूजीलैंड (New Zealand) और गुजरात टाइटनस (Gujarat Titans) के दिग्गज तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. टाइटंस के तेज गेंदबाज ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी और इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक द्वारा पहले बनाया गया रिकॉर्ड टूट गया.
उमरान ने इस सीजन में 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर अपना नाम बनाया है. उन्होंने इस सीज़न में 22 विकेट भी लिए और उनके प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए.
मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी. यह किसी भी पेसर द्वारा आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 156.2 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: टॉप परफ़ॉर्मर्स पर एक नज़र, जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप