सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. केकेआर ने अपने 9 मुकाबलों में से 6 में हार झेली है तो वहीं, 3 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है. मौजूदा समय में यह टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स काफी शानदार लय में नज़र आ रही है. आर ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 6 में जीत हासिल की है तो वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यह टीम अंक तालिका में 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है.
हेड टू हेड:
कोलकाता नाइट राइडर्स – 13 जीत
राजस्थान रॉयल्स – 12 जीत
क्या आप जानते हैं:
- वानखेड़े में, आरआर ने जो 14 मैच खेले हैं, उनमें वे सिर्फ तीन जीतने में सफल रहे हैं.
- आंद्रे रसेल आईपीएल में 2000 रन पूरे करने से महज 73 रन दूर हैं, जबकि सुनील नरेन को लीग में 1000 रन पूरे करने के लिए 19 और की जरूरत है.