इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 8वां मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पंजाब की टीम 18 ओवर खेली और मात्र 137 रनों पर ढेर हो गई। टीम ने कोलकाता को मैच जीतने के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया है।
पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे (31) और कगिसो रबाडा (25) ने तूफानी पारियां खेलीं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी दूसरे प्लेयर्स ने बड़ी पारी नहीं खेली। वहीं, केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कोलकाता की टीम की और से उमेश यादव ने 4 विकेट, जबकि टिम साउथी ने 2 विकेट चटकाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों को रोक पाते हैं या नहीं।