शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब हैदराबाद को यह मैच जीतने के लिए इतने ही ओवर में 178 रनों की ज़रुरत है.
केकेआर के आंद्रे रसेल ने सबसे बड़ी और तूफानी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 49* रन नाबाद बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, जिसमें से 3 छक्के तो वॉशिंगटन सुंदर के अंतिम ओवर में लगे.
यह भी पढ़ें – मैच फिक्सिंग से लेकर मैदान में आग लगाने तक, 5 ऐसे मौके जब भारतीय क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 34 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 28 और नीतीश राणा ने 26 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के युवा पेसर उमरान मलिक ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला.