GT vs LSG
IPL 2022: LSG बनाम GT - बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं इस मैच में

सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को 5 विकेट से हराया। गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

जवाब में गुजरात टाइटंस ने 2 गेंदे शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का लक्ष्य हासिल किया। टीम की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या (33), मैथ्यू वेड (30) और डेविड मिलर (30) रनों की बेहतरीन पारियां खेली। राहुल तेवतिया (40) और अभिनव मनोहर (15) ने रनों की मैच विनिंग पारियां खेलीं।

इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) रनों की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। एक समय पर लखनऊ की टीम का स्कोर 4 विकेट पर मात्र 29 रन था और उसके बाद हुड्डा और बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान को 1 विकेट मिली।

गुजरात टाइटंस की इस धमाकेदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। आइए अब नज़र डालते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स पर। देखिए:

Leave a comment