Moeen Ali
मोइन ने धोनी और ऑर्गन के बीच की तुलना, बताया कौन है बेहतरीन कप्तान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि इंग्लिश क्रिकेटर बल्ले और गेंद के साथ तो जबरदस्त प्रदर्शन करते ही हैं, लेकिन उनमें नेतृत्व की भी प्रतिभा बेहतर है।

44 साल के दीपदास गुप्ता ने क्रिकट्रैकर के ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो पर बातचीत करते हुए कहा, “जहां तक सीएसके का सवाल है, मोईन अली खेल रहे हैं। पिछले साल उन्होंने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की थी। उनका स्ट्राइक रेट शानदार था। साल 2020 में सीएसके शुरूआती ओवर्स में गति प्राप्त करने के मामले में संघर्ष कर रही थी।”

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, “मोईन अली बल्लेबाज तो शानदार हैं, लेकिन गेंद के साथ भी बहुत खतरनाक गेंदबाज हैं। तथ्य यह है कि वे इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली बेहतरीन टीम का हिस्सा हैं तो जाहिर है कि वे भी एक अच्छे लीडर हैं। इस सीजन में (मोईन अली के नेतृत्व गुणों का जिक्र करते हुए) यह और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि मैं एमएस धोनी को सभी 14 गेम खेलते नहीं देखता।”

उन्होने कहा, “ऐसे खेल हो सकते हैं, जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं खेल सकते हैं और आपको उनकी अनुपस्थिति में मोइन अली के अनुभव और शांति की आवश्यकता होगी।” बता दें कि वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने पिछले साल 15 मुकाबलों में 25.50 के औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे और 6 विकेट चटकाए थे।

Leave a comment