बुधवार को इडेन गार्डन्स में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले का बारिश ने मज़ा किरकिरा कर दिया है. वर्षा के विलेन बनने की वजह से टॉस भी अपने निर्धारित समय से नहीं हो पाया है. ‘करो या मरो’ वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने हैं.
यह भी पढ़ें – बटलर के पास है ऑरेंज कैप तो चहल ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, देखिए टॉप परफ़ॉर्मर्स की लिस्ट
ताज़ा अपडेट्स के मुताबिक, मैदान पर कवर बिछे हुए हैं. इसी के साथ तेज बारिश भी हो रही है. ऐसे में टॉस में थोड़ी देरी होगी.
वर्तमान स्थिति को देखते हुए, हम वर्षा बाधित वाले खेल के लिए तैयार हो सकते हैं? हालांकि, इस समय दर्शक दीर्घाओं में ज्यादा छतरियां नहीं दिख रही हैं, तो चलिए आशा करते हैं कि हमें एक पूर्ण टी20-गेम देखने को मिलेगा.
अब सवाल यह उठता है कि कोलकाता में प्लेऑफ खेलने की क्या जरूरत थी, जब मुंबई में चीजें इतनी अच्छी चल रही थीं? यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का है, जो सबसे बेहतर जानता है.