MS Dhoni
IPL 2022: CSK के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वे सीएसके के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

धोनी ने पीली जर्सी वाली टीम के लिए इससे पहले तक 199 मैच खेले थे, जबकि आईपीएल में ओवर ऑल वे 230 मुकाबले खेल चुके हैं. धोनी ने पुणे सुपर जायंस के लिए 30 मैच खेले थे. इस दौरान सीएसके पर 2 साल का बैन लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के ही पास है, जबकि एक फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक मुकाबलों में शिरकत करने का कारनामा विराट कोहली के नाम है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभी तक 218 मैच खेले हैं.

Leave a comment