ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉर्म में वापसी का तरीका बताया है. उन्होंने कहा है कि कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की ज़रुरत है. इससे उनका दिमाग तरोताज़ा होगा.
45 साल के ब्रेट ली ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “एक मजबूत कोहली एक मजबूत टीम है. दुर्भाग्य से वह फाइनल में जाने से चूक गए. वह अपनी टीम को नहीं जिता सके. हो सकता है ये कोहली के लिए वापस जाने और कुछ चीजों पर काम करने का मौका हो. शायद क्रिकेट से आराम. बस क्रिकेट से थोड़े दिनों के लिए दूर और फिर दिमाग को तरोताजा करो.”
उन्होंने आगे कहा, “क्या यह चिंता का विषय है. मैं चाहूंगा कि वह (कोहली) निश्चित रूप से अधिक रन बनाए. सबसे मुश्किल काम तब होता है, जब विराट कोहली रन नहीं बनाते हैं, आमतौर पर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है.”
यह भी पढ़ें – ‘कोहली को क्रिकेट छोड़कर परिवार के साथ समय बिताना चाहिए’ इंग्लैंड के कप्तान ने दी सलाह
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में भी विराट कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. कोहली ने इस सीजन 16 मुकाबलों में 22.73 के औसत से 341 रन बनाए. विराट ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अपनी आखिरी सेंचुरी के बाद 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 आई और 44 आईपीएल मैच खेल लिए हैं.
इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.