Dean-Elgar
देश की जगह IPL को तरजीह देने वाले अफ्रीकी खिलाड़ियों पर बोले एल्गर, 'पता नहीं वो चुने जाएंगे या नहीं'

दक्षिण अफ्रीकी (South African) टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अपने साथी खिलाड़ियों के देश के बजाए आईपीएल को प्राथमिकता देने पर बड़ी टिप्पणी दी है. एल्गर का कहना है कि वे अपने साथियों के इस फैसले से सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनका दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए कहना खिलाड़ियों को मुश्किल दुविधा में डाल दिया था.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीन एल्गर ने कहा, “मैं उन खिलाड़ियों के साथ काफी सहज हूं, जो यहां नहीं हैं. मैंने उनके साथ कुछ विस्तृत बातचीत की है यह पता लगाने के लिए कि टेस्ट सीरीज खेलने के नजरिए से आईपीएल में खेलने तक मानसिक रूप से वे कहां हैं. उन्होंने मुझे जो जवाब दिए, मैं उनसे बहुत सहज हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धता पर निर्णय लेने के संबंध में एक मुश्किल स्थिति में डाल दिया गया था. उन्हें ऐसी परिस्थितियों से निपटना पड़ा था, जिसमें उन्होंने जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया होता.”

गौरतलब है कि 31 मार्च से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के (IPL) 15वें संस्करण के शुरूआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खेलने के लिए एनओसी प्रदान कर दी है.

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को आईपीएल और बांग्लादेश सीरीज में से एक को चुनने का विकल्प था, जहां खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का निर्णय लिया. हालांकि, इससे पहले टेस्ट एल्गर ने अपने साथी खिलाड़ियों से देश के लिए खेलने की अपील की थी और इसे वफादारी का टेस्ट बताया था.

Leave a comment