ishan suryakumar crictoday
ईशान और सूर्यकुमार को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने पर क्या बोले लारा?

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और धाकड़ विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन की मौजूदा फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस के ये दोनों खिलाड़ी या तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में चयन होने के दबाव में हैं या उनकी जीत की भूख खत्म हो चुकी है.

बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “हो सकता है भारतीय टीम में शामिल किए जाने के दबाव में निराशाजनक प्रदर्शन हो रहा हो. अगर आप सौरभ तिवारी को देखें तो उनमें सूर्यकुमार और ईशान से ज्यादा रन बनाने की भूख दिखती है.”

यह भी पढ़ें | टी20 WC 2021: भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम, विराट सेना दुबई में खेलेगी 4 मुकाबले

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि सूर्यकुमार और ईशान को अब थोड़ा और पेशेवर होना चाहिए और अपनी टीम को टूर्नामेंट जीताने में मदद करने की कोशिश करनी चाहिए. फिलहाल, उन्हें टी20 विश्व कप को भूल कर मुंबई को टूर्नामेंट में कैसे वापस लाना है, उस पर काम करना चाहिए.”

भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और को जगह दी गई है. वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है.

टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

Leave a comment