dhawan surykumar crictoday

भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इस साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है, जबकि धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को नहीं चुना गया है.

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और टीम इंडिया के इकलौते चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टीम से छुट्टी कर दी गई है.

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. लीग मुकाबलों की शुरुआत 23 अक्टूबर 2021 से होगी, जहां पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबुधाबी में होगा.

भारत और पाकिस्तान की टीम्स 24 अक्टूबर को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो-दो हाथ करेंगी. टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा.

टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाई खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का कार्यक्रम इस प्रकार है:

24 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई में

31 अक्टूबर , भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई में

3 नवंबर, भारत बनाम अफगानिस्तान, अबुधाबी में

5 नवंबर, भारत बनाम B1, दुबई में

8 नवंबर, भारत बनाम A2, दुबई में

टी20 विश्व कप में सुपर-12 के ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप एक- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, राउंड 1 ग्रुप ए की विजेता, राउंड 1 ग्रुप बी की उपविजेता

ग्रुप दो- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 1 ग्रुप बी की विजेता, राउंड 1 ग्रुप ए की उपविजेता

Leave a comment