pakistan cricket team
अब पीसीबी के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट में जल्द ही एक नया बदलाव नज़र आने वाला है. पाकिस्तानी टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, इसलिए बोर्ड अपने कोचिंग स्टॉफ के बारे में सोच रहा है. पाकिस्तानी वेबसाईट जियोसुपर डॉट टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे मिस्बाह उल हक का विकल्प तलाश रहा है और इस संबंध में बोर्ड ने ज़िम्बाबवे के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर से बात की थी, लेकिन उन्होंने इस टीम का मुख्य कोच बनने से साफ मना कर दिया है.

बता दें कि एंडी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. अगर रिपोर्ट की मानें तो इंग्लिश टीम के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नए हेड कोच की तलाश में है और वे इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.

पीसीबी के एक आला सूत्र के अनुसार, “एंडी फ्लावर इस समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं और अभी किसी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं. फ्लावर के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के कोच हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “कैरिबियन प्रीमियर लीग में वे सेंट लूसिया किंग्स के कोच हैं. टी20 लीग में वह दिल्ली बुल्स को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही एंडी इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के सहायक कोच हैं.”

वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव दिखने वाला है. दरअसल, यह तबदीली पीसीबी के चेयरमैन के तौर पर होगी. एहसान मनी के सेवामुक्त होने के बाद नए अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज़ राजा का नाम फिलहाल सबसे ऊपर चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई क्रिकेटर पीसीबी के चेयरमैन पद की कमान संभालेगा.

Leave a comment