pakistan cricket team
अब पीसीबी के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है.

हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवेर्स की सीरीज खेलने से मना कर दिया था. मेहमानों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान को एक असुरक्षित देश बताया था. इतना ही नहीं, इसके बाद इंग्लैंड ने भी वहां का दौरा करने से मना कर दिया था. अंग्रेजों को पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी थी. दोनों देशों के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा था.

अब पीसीबी के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के दौरे पर आने के लिए हामी भर दी है.

एक खबर के मुताबिक, “वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात का आश्वासन दिया है कि वे इस साल दिसंबर में अपने दौरे की प्रतिबद्धता का सम्मान करने की योजना बना रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम मेजबानों के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी.”

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज और फैंस खासे नाराज हैं. कुछ समय पहले पीसीबी के मुखिया रमीज राजा ने कहा था कि ऐसा लग रहा है, जैसे कि अंग्रेजों ने उनका प्रयोग करके उन्हें फेंक दिया.

दरअसल, कोरोरा महामारी के बीच पाकिस्तान ने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया था. इस दौरान वैक्सीन तक नहीं आई थी. ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वादा किया था कि वे आने वाले समय में अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर ज़रूर भेजेगा, लेकिन ईसीबी ने पाकिस्तान का दौरा रद्द करके उन्हें तगड़ा झटका दिया.

Leave a comment