anushka -virat
विरूष्का ने इंग्लैंड के लीड्स में थरवाडु रेस्तरां में खाना खाया।

सोमवार को विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग लीड्स के एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। विरूष्का ने इंग्लैंड के लीड्स में थरवाडु रेस्तरां में खाना खाया। इस दौरान अनुष्का ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और साथ में एक्ट्रेस ने स्लिंग बैग लिया हुआ था। वहीं, विराट ग्रे पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहने नज़र आए। सोशल मीडिया पर दोनों की रेस्तरां के कर्मचारियों और अन्य मेहमानों के साथ की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

वायरल तस्वीरों में से एक फोटो में विराट कोहली रेस्टोरेंट के लिए एक खास संदेश लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। 32 साल के टीम इंडिया ने कप्तान ने लिखा, “हमें यहां का खाना हमेशा पसंद आता है। यहां की आतिथ्य अद्भुत है और हमें हमेशा प्यार और देखभाल के साथ भोजन परोसा जाता है। आप लोगों को शुभकामनाएं। प्यार विराट और अनुष्का।”

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए जमकर अभ्यास किया है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी है। इस सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है।

भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 151 रनों से इंग्लिश टीम को मात दी थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इसमें बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे मैच में विराट सेना जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी और चाहेगी वे यह मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लेंगे।

Leave a comment