Rohit Sharma - Yuzvendra Chahal
इस वीडियो में हिटमैन चहल की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर सीमित ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक खास वीडियो साझा की है। इस वीडियो में हिटमैन चहल की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के आगामी ऑक्शन पर भी चर्चा की।

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच रहे चहल का इंटरव्यू लिया। इस दौरान रोहित ने उनसे पूछा कि उन्होंने ब्रेक में अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव करने की कोशिश की। इस पर 31 साल के स्पिन गेंदबाज ने कहा, “जब मैं टीम इंडिया से बाहर था तब मैंने यह सोचने की कोशिश की कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं।”

इसके अलावा रोहित शर्मा ने चहल की तारीफ करते हुए कहा, “आप टीम के मेन सदस्य हैं, ऊपर-नीचे चीज़ें होती रहती हैं, लेकिन आप आगे बढ़ते रहे।” साथ ही हिटमैन ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन को लेकर चहल की खिंचाई करते हुए कहा कि आईपीएल का ऑक्शन भी आ रहा है, इसलिए बेस्ट ऑफ लक। इस पर चहले ने हंसते हुए कहा कि थैंक्यू, भैया।

काफी लंबे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे दाएं हाथ के स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले मैच में 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने वनडे प्रारूप में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वहीं, कप्तान रोहित ने इस मैच में 51 गेंदों में 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Leave a comment