भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट से होगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्टार हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को जगह नहीं दी गई है, क्योंकि वे चोटिल हैं.
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
सेलेक्टर्स ने स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी की टीम में वापसी कराई है, जबकि स्टार ऑलराउंडर जयंत यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, हाल ही में टेस्ट टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा, धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी टीम में वापसी हो गई है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाई खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवसवाला
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
तारीख | मैच | स्थान |
26 से 30 दिसंबर 2021 | भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट | सेंचुरियन |
3 से 7 जनवरी 2022 | भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट | जोहांसबर्ग |
11 से 15 जनवरी 2022 | भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट | केपटाउन |