रवि शास्त्री ने हमेशा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिभा का समर्थन किया है, जब वह भारतीय टीम के मुख्य कोच थे तब भी उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौके दिए थे। शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के बाद समाप्त हुआ था।
टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना लोहा मनवाया और उनके इस विकास को शाष्त्री ने बहुत करीब से देखा है। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान 59 साल के पूर्व ऑलराउंडर ने हार्दिक के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे एक वास्तविक संपत्ति हो सकते हैं।
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “अगर हार्दिक पांड्या थोड़ा ब्रेक लेते हैं तो वह अपनी फिटनेस पर काम करें और शानदार वापसी करें, क्योंकि वह एक वास्तविक संपत्ति होंगे। वह टी20 क्रिकेट में चार ओवर आसानी से गेंदबाजी कर सकते हैं।”
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अपनी पीठ की चोट के बाद दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर पहली वाली लय पकड़ने में असफल रहे हैं। 28 साल के भारतीय ऑलराउंडर टीम इंडिया से ड्राप हो गए थे और साथ ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए टीम से रिलीज करने का फैसला लिया।
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज इस समय अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और मुंबई में अपना रिहैब पूरा करने के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शामिल हो सकते हैं।