भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बाबर की शानदार शतकीय पारी की सराहना की। बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है, जिसके चौथे दिन बाबर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
आर अश्विन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “बाबर आजम के लिए तालियां, कल एक रोमांचक अंत होने जा रहा है।” वहीं, 27 साल के बाबर आजम ने चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर कहा था, “यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, टीम को इसकी जरूरत थी। सौभाग्य से, मैं शफीक के साथ अच्छी साझेदारी करने में सफल रहा हूं। मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें इसी तरह से खेलना जारी रखना होगा और अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देने की जरूरत है।”
मेजबान टीम ने कराची टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे और टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 314 रनों की दरकार और हाथ में 8 विकेट। वहीं, बाबर आजम (102) और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ (71) रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे दिन नाबाद 171* रनों की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है। खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 204 का है और जीत के लिए 302 रनों की और जरूरत है। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम नाबाद 109* रन बनाकर खड़े हैं और उनका साथ शफ़ीक़ दे रहे हैं। शफ़ीक़ नाबाद 75* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।