Suryakumar Yadav IPL 2023
सूर्यकुमार के पहले IPL शतक के बाद सचिन और कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2023 का 54वां मैच खेला गया, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली एमआई ने 6 विकेट से जीता। मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Kumar) रहे, जिन्होंने महज 35 गेंदों में 237.14 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सूर्य ने आईपीएल के 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

पहले रिकॉर्ड – 32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 22वें खिलाड़ी हैं, जबकि इस मामले में वे 14वें भारतीय है। सूर्या ने अब तक आईपीएल में 3020 रन बना लिए हैं।

दूसरा रिकॉर्ड – मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपना छक्कों का शतक भी पूरा कर लिया है। उनके छक्कों की संख्या 102 हो गई है। आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा करने वाले वे 31वें बल्लेबाज हैं।

तीसरा रिकॉर्ड – सूर्यकुमार यादव ने बैंगलोर के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली। यह आईपीएल करियर का उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2021 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रन बनाए थे।

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video