surya
बाउंड्री लगाकर मैं अपने दबाव को कम करता हूं, यह मेरे खेलने का तरीका है - सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस (MI) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर 11 मुकाबलों में 6 जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली समेत दो शुरुआती विकेट गंवाए थे. फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 120 रनों की साझेदारी की और अंत में दिनेश कार्तिक की पावर हिटिंग के साथ आरसीबी को बोर्ड पर 199 रन बनाने में मदद मिली.

मुंबई इंडियंस ने जवाब में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. इशान किशन ने 42 (21) रन बनाए, जबकि नेहल वढेरा ने एक और अर्धशतक लगाया.

यह भी पढ़ें – Video: LSG और RCB के खिलाड़ियों के बीच खूब चले लात-घूंसे-बल्ले, कोहली-गंभीर भी भिड़े

मैच के स्टार रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 83 (35) रन बनाए, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे. अंत में, MI ने RCB को 21 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया.

कई क्रिकेटरों ने एमआई की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी की प्रशंसा की. यहां कुछ टॉप रिएक्शन्स दिए गए हैं-