इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने इस साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने खुद अपने इस निर्णय के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। इंग्लिश क्रिकेटर पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे।
23 साल के सैम करन ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, “मैं अभी भी अपनी चोट से उबर रहा हूं। मैं इस समय रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहा हूं। इसी वजह से कोच और बाकी लोगों की सहमति के बाद मैंने नीलामी में नहीं उतरने का फैसला किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए यह दुखद है। मैंने नेट्स पर दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है और मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। जल्द ही वापस आने की उम्मीद है, टूर्नामेंट के लिए सभी को शुभकामनाएं।” बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 9 मुकाबले खेलते हुए 9 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, वह चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
सैम करन के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपना नाम नहीं दिया है। बता दें की इस साल आईपीएल की नीलामी में 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी प्लेयर्स हैं। आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु में होगी।