शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच आसान नहीं होने वाला है. साथ ही दाएं हाथ के पेसर ने कहा कि टीम को अबु धाबी के वातावरण में जल्द ही ढलना होगा.
उन्होंने कहा, “हमें जल्द ही अबु धाबी के वातावरण में ढलना होगा और देखना होगा कि हमें क्या करने की जरूरत है. यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है और गर्मी बड़ा कारण होगी. उम्मीद करता हूं कि हम अपनी प्रतिभा पर नियंत्रण रख सकेंगे और उस चीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां हमें जरूरत है.”
यह भी पढ़ें | 5 गेंदबाज, जो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में फेंक सकते हैं सबसे तेज गेंद
उन्होंने आगे कहा, “मैं मैदान पर गेंदबाजी की गति के बारे में नहीं सोचता, लेकिन जब मैं अपनी ताकत का प्रशिक्षण कर रहा होता हूं तो मैं इसके बारे में सोचता हूं. हाई स्पीड ऐसी चीज नहीं है, जिसे मैं मैदान पर ढूंढता हूं. मैं खेल के दौरान गेंदबाजी करते समय सही लेंथ पर हिट करने की कोशिश करता हूं.”
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद 151.71 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, जो अब तक इस सीजन की सबसे तेज गेंद है.
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की तूफानी गेंदों के आगे हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज परेशानी में दिखाई दिए थे. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 12 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए.