ms dhoni
'धोनी अन्य विकेटकीपर्स के मुकाबले अधिक कैच ड्रॉप करते थे' पाकिस्तानी विकेटकीपर की टिप्पणी

भारतीय टीम के क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाल ही में अपने करियर में सीएसके (Chennai Super Kings) और एमएस धोनी (MS Dhoni) द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में बात की है और कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।

36 साल के पूर्व बल्लेबाज ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) से बातचीत करते हुए कहा, “धोनी भाई ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया। सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं। यही वजह है कि वह भारत के बेस्ट कप्तान रहे हैं।”

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे मुकाबले खेलते हुए 47.05 के औसत और 79.04 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टी20 आई में 42 रन बनाए। वहीं, आईपीएल में 147 मुकाबलों में 3300 रन बनाए।

Leave a comment