इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने अब तक 7 पारियों में 31.14 के औसत से 218 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं। हालांकि, उन्हें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन वे उसे शतक या बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। डेविड लॉयड का मानना है कि किंग कोहली अभी भी शतक जड़ सकते हैं।
74 साल के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने डेलीमेल से बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली अभी भी बुदबुदा रहे हैं! उनका विकेट इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा है। भले ही वे 30, 40 और 50 रन बना रहे हैं, लेकिन कोहली उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के पास उनके लिए अद्भुत योजनाएं हैं। कप्तान ने अभी तक इस सीरीज में शतक नहीं जड़ा है। उनके पास ओल्ड ट्रैफर्ड में शतकीय पारी खेलने का एक और मौका है। मुझे उम्मीद है कि वे पांचवे टेस्ट में अपने शतक का सूखा खत्म करेंगे।”
32 साल के भारतीय कप्तान इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 44 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें मोईन अली ने आउट किया था। हालांकि, वे अपने इस तरह आउट होने से काफी निराश थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
ओवल टेस्ट की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 368 का टारगेट दिया है। मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 77 रन बनाए। अंग्रेजों को अभी भी जीत के लिए 291 की जरूरत है और इस समय रोरी बर्न्स (31) और हसीब हमीद (43) रन बनाकर क्रीज पर हैं।