भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे हैडिंग्ले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारत की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। अश्विन ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली की बैटिंग की सराहना की, लेकिन इस दौरान वे एक और शख्श की प्रशंसा करते हुए नज़र आए। दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड फैन डेनियल जार्विस यानी ‘जार्वो’ की तारीफ की।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन, जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तब ‘जार्वो’ मैदान पर बैटिंग करने के लिए आ गए थे। बता दें कि वे इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो बार मैदान पर आ गए हैं। जार्वो सबसे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर आए थे और उस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मैदान से बाहर किया था। इस बार वे लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन उसी तरह से मैदान में घुस आए और एक बार फिर से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
34 साल के दाएं हाथ के स्पिनर ने इस घटना के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट में लिखा, “आज का खेल उतना ही अच्छा था जितना कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और जार्वो के साथ शानदार इरादे और धैर्य के साथ मिल सकता है! इस तरह आगे बढ़ते रहो दोस्तों और इस जार्वो को ऐसा करने से रोको।” रविचंद्रन अश्विन के अलावा कई खिलाड़ी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हालांकि, अश्विन ने अपने ट्वीट में जार्वो को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें यह सारी पागलों वाली हरकतें बंद कर देनी चाहिए। इसी बीच डेनियल जार्विस ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए फैंस को जानकारी दी कि वे बहुत जल्दी ही अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा एक वीडियो पोस्ट करेंगे। बता दें कि इस बार जार्वो मैदान पर बैटिंग गीयर पहनकर उतरे थे, जब भारत ने रोहित शर्मा के रूप में दूसरा विकेट खोया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।