वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टेस्ट में इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 35 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद भारत (India) के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) को बधाई दी है. बुमराह ने पहली पारी में ब्रॉड के अंतिम ओवर में 35 रन बनाकर बल्ले से अपना कौशल दिखाया, जिसके बाद भारत ने एजबेस्टन में दूसरे दिन पांचवें और अंतिम टेस्ट में अपनी पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा किया.
ब्रॉड ने इस ओवर में कुल 35 रन दिए, जिसमें से 29 रन बुमराह के खाते में गए. इस प्रकार स्टार भारतीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ब्रायन लारा ने ट्वीट किया, “टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ने और मेरे साथ शामिल होने पर युवा जसप्रीत बुमराह को बधाई. अच्छा किया!”
यह भी पढ़ें – ENG vs IND: बुमराह ने ब्रॉड के एक ही ओवर में जड़े 35 रन, एकसाथ तोड़ा कई दिग्गजों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि लारा ने 2003 में रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे, जबकि बेली (2013) और महाराज (2020) ने भी 28-28 रन बटोरे थे.