Rishabh pant
'ऋषभ पंत की फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाली है' भारतीय दिग्गज का बयान

भारतीय तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) ने टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर अपनी राय दी है। उन्होंने पंत के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक बुद्धिमान कप्तान हैं। बता दें कि ऋषभ और अवेश आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक साथ खेल चुके हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को अंडर-19 के दिनों से जानते हैं।

मध्य प्रदेश के पेसर ने मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत करते हुए 24 साल के पंत को लेकर कहा, “ऋषभ काफी बुद्धिमान कप्तान हैं। वह एक विकेटकीपर हैं, इसलिए वह अच्छी तरह से मैच की स्थिति को समझते हैं और वह जानते हैं कि बल्लेबाज क्या करने जा रहा है। मेरा उनके साथ तालमेल हमेशा से अच्छा रहा है, क्योंकि वह अंडर 19 के दिनों से मेरे एक अच्छे दोस्त हैं।”

25 साल के भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “मैं उन्हें बताता हूं कि मैदान पर जो आपको सही लगता है, जो भी फील्ड आप लगाना चाहते हो या, जहां भी आप चाहते हैं कि में गेंदबाजी करूं तो आप मुझे बताएं और मैं वही करूंगा, इसलिए कप्तान ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया कि वह वही करेंगे जो मैं कहूंगा और मैं भी उसी के अनुसार अभ्यास करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अवेश खान ने ऋषभ पंत की कप्तानी में खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन में 16 मुकाबले खेले थे, जिसमें गेंदबाज ने 24 विकेट हासिल किए थे।

Leave a comment