boucher crictoday
इंग्लैंड के 'टी20 स्टाइल' में टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर मार्क बाउचर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों सहित किसी भी अनुशासनात्मक आरोप को बनाए रखने का कोई आधार नहीं है. सीएसए ने अब बाउचर के खिलाफ सभी अनुशासनात्मक आरोपों को औपचारिक रूप से वापस लेने का निर्णय लिया है.

बोर्ड ने एक बयान में कहा, “हमने निष्कर्ष निकाला कि बाउचर के खिलाफ किसी भी आरोप को बनाए रखने का कोई आधार नहीं था, इसलिए बोर्ड ने आरोपों को वापस ले लिया है.”

सीएसए के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने कहा, “बोर्ड हमेशा ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. आरोपों को वापस लेने का निर्णय सकारात्मक है. हमें भरोसा है कि बाउचर के मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीकी टीम खूब तरक्की करेगी.” सीएसए ने बाउचर के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की है और वे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को ओर आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने मार्क पर टीम बैठकों के दौरान और मैचों के बाद नस्लवादी अपमानजनक शब्दों वाले गीत गाने के आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से उन्हें कोच के पद से भी हटाया जा सकता था, लेकिन अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पूरी जांच पड़ताल के बाद कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं.

वहीं, पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बयान में कहा, “मेरे खिलाफ लगाए गए नस्लवाद के आरोप अनुचित हैं और इससे मैं काफी आहत हुआ हूं.”

Leave a comment