योगी आदित्यनाथ और सूर्यकुमार यादव
योगी आदित्यनाथ ने सूर्यकुमार यादव के साथ की खास मुलाकात, तारीफ में कही बड़ी बात    

रविवार को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट ने अपने नाम किया। भारत की जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया। इस यादगार मैच के अगले दिन सूर्यकुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ खास मुलाकात की है।

बता दें कि यह मुलाकात लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई। भेंट की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। सीएम योगी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “ऊर्जावान और युवा सूर्यकुमार यादव (मिस्टर 360 डिग्री) के साथ लखनऊ में सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट।” योगी आदित्यनाथ ने इस पोस्ट में सूर्यकुमार यादव को टैग भी किया है। दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

रविवार को दूसरे टी20 आई के दौरान सीएम योगी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। मैच शुरू होने से पहले उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर से भी मुलाकात की थी। सीएम योगी पूरे मैच के दौरान स्टेडियम में ही मौजूद रहे थे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की थी।

मैच की बात करें, तो 32 साल के सूर्यकुमार यादव ने बेहद मुश्किल पिच पर 31 गेंदों पर नॉटआउट 26 रनों की पारी खेली। यह इस मैच का हाईएस्ट निजी स्कोर रहा। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया को भी 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। नीली जर्सी वाली टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल किया। 

भारतीय कप्तान ने किया देश का अपमान – VIDEO

YouTube video
सूर्यकुमार यादव ने अब तक कितने इंटरनेशनल शतक जमाए हैं?

3

Leave a comment