भारत (India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फ़िलहाल चोट के चलते टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में वे एक्शन में नजर आ सकते हैं। मगर इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। रज्जाक का कहना है कि भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के स्तर के आस पास भी नहीं हैं।
43 साल के अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज हैं। बुमराह अफरीदी के लेवल के आस-पास भी नहीं हैं।”
आपको याद दिला दें कि बुमराह के खिलाफ रज्जाक पहली बार ज़हर नहीं उगल रहे हैं, उन्होंने इससे पहले भारतीय गेंदबाज को बेबी बॉलर कहा था। 2019 में रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए कहा था, “मैं ग्लेन मैकग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेल चुका हूं, तो मेरे सामने तो बुमराह बेबी बॉलर है। मैं उस पर आसानी से हावी हो सकता हूं।”
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अभी करीब एक महीने और क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, श्रृंखला के अंतिम दो मुकाबलों में उनके खेलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स पर्सन को बनाया है हमसफर – VIDEO
29 वर्ष.