Rinku Singh Yashasvi Jaiswal
'चयनकर्ताओं का दरवाजा तोड़कर विश्व कप की टीम में एंट्री लेंगे यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह'

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। शास्त्री का कहना यही कि भारतीय चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों को आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए तैयार करना शुरू कर देना चाहिए।

60 साल के रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों में लगे हैं, तो चयनकर्ताओं को यशस्वी और रिंकू जैसे युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए। इन खिलाड़ियों को लगातार मौके दने चाहिए और अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहिए। अगर चयनकर्ता अभी भी इन्हे टीम में नहीं चुनते हैं, तो मुझे नहीं पता कि वे और क्या ढूंढ रहे हैं।”

वहीं, महान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे हैं, बल्कि वह अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से इस दरवाजे को तोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है।”

आपको बता दें कि जायसवाल ने गुलाबी जर्सी वाली टीम के लिए आईपीएल 2023 में अब तक 12 मुकाबलों में 167.15 के स्ट्राइक रेट और 52.27 की औसत से 575 रन बनाए हैं। वहीं, रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए इस सीजन अब तक 12 मैचों में 50.43 की औसत और 146.47 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए लिए हैं।

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video