Yashasvi Jaiswal and Virat Kohli
विराट कोहली ने डिलीट की यशस्वी की तारीफ में डाली इंस्टाग्राम स्टोरी, जानिए क्या  है वजह?

 गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज है। जायसवाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने 47 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98* रन की नाबाद पारी खेली।

21 साल के यशस्वी जायसवाल की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम इंडिया और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की, लेकिन उन्होंने कुछ ही मिनटों के बाद ये स्टोरी डिलीट कर दी।  

विराट ने यशस्वी की तारीफ में लिखा, “क्या बात है! लंबे समय के बाद इतनी बढ़िया बल्लेबाजी देखी है।” साथ में उन्होंने मैच के दौरान का स्क्रीनशॉट लगाया था, जिसमें यशस्वी की तस्वीर थी। मगर विराट ने कुछ ही मिनट बाद यह स्टोरी डिलीट कर दी और फिर कुछ मिनट बाद यही बात लिखकर नया पोस्ट शेयर किया।

दरअसल, पहले वाले पोस्ट में कोहली ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसमें ऊपर की तरफ कोने में जिओ सिनेमा लिखा था और विराट कोहली स्टार स्पोर्ट्स के ब्रैंड एंबेसडर हैं। इसलिए विराट ने दोबार पोस्ट शेयर की, तो उसमें उन्होंने जिओ सिनेमा को क्रॉप कर दिया था। 

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video