भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा. अब इस मैच के लिए भारतीय की टीम में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आई है.
टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी को चोट के कारण आईपीएल से हटना पड़ा. दूसरी ओर, युवा खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है. बीसीसीआई ने सोमवार शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके अलावा बोर्ड ने तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें | 48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार
बीसीसीआई के मुताबिक, केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं.
खराब फॉर्म के कारण सूर्यकुमार यादव बॉर्डर बावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेलकर बाहर हो गए थे. वनडे में भी उन्हें अपनी लय नहीं मिली. वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप रहे, लेकिन फिर जोरदार वापसी की. इन दोनों को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया.
यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. खबर थी कि राहुल की जांघ में चोट लग गई है. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी अपना नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई ने अब उनकी आधिकारिक जानकारी देते हुए उनके रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है. वहीं, जयदेव उनादकट भी चोटिल होने के बावजूद टीम में हैं.