shubman boland
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले काफी समय से क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने 850 से ज्यादा रन बनाए.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले काफी समय से क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने 850 से ज्यादा रन बनाए, जिसके बाद वह चर्चा का विषय भी बन गए. वह विराट कोहली के बाद आईपीएल के इतिहास में इतने रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में शुभमन का बल्ला फ्लॉप रहा और वो 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. गिल का विकेट भारत के लिए सबसे चौंकाने वाला रहा.

यह भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या ने क्यों किया ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में खेलने से इंकार?

गिल पहले भी शानदार फॉर्म में रहे हैं और कई प्रशंसकों ने उनसे इस अहम मैच में भारत के लिए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की थी, लेकिन छठे ओवर में गिल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 121.3 ओवर में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रैविस हेड ने 163 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 43 और एलेक्स कैरी ने 48 रन की परियां खेलीं. वहीं, टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए.

इसके अलावा भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए हैं. टीम ने महज 151 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं.

यह भी पढ़ें – India defend leaving out Ashwin, blame bowlers for failure against Head and Smith on Day 1 of WTC Final