स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना को बनाया गया आरसीबी का कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपनी महिला टीम का कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी, जिसमें टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस स्मृति को कप्तान बनाने का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, आरसीबी के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने 26 साल की स्मृति मंधाना को कप्तान नियुक्त करते हुए कहा, “स्मृति हमारे प्ले बोल्ड और क्रिकेट की योजनाओं के केंद्र में है। हमने उन्हें नेतृत्व की भूमिका सौंपी है, और हमें विश्वास है कि स्मृति आरसीबी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।”

आपको बता दें कि बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर चुका है। टूर्नामेंट की पांच टीमों का ऐलान हो चुका है – मुंबई इंडिंयस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स की आपस में भिड़ंत होगी। पांचों टीमों के सभी मुकाबलों का आयोजन मुंबई के दो मैदानों पर होगा।

लीग की शुरुआत चार मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। पहले मैच में गुजरात और मुंबई की टक्कर होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा, जिसका आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

पृथ्वी को पीटने वाली सपना गिल की खुली पोल – VIDEO

YouTube video
स्मृति मंधाना का जन्म कहां हुआ था?

मुंबई में.

Leave a comment