ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भारत (India) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बाएं हाथ के गेंदबाज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया है. भारत के दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन 2 विकेट हासिल करते हुए यह कीर्तिमान हासिल किया. उन्हें भज्जी से आगे निकलने में महज एक ही विकेट की दरकार थी.
यह भी पढ़ें – IND vs AUS: 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने दिया दिल छू लेने वाला बयान
बता दें कि नाथन अभी तक भारत के खिलाफ 24 टेस्ट में 97 विकेट चटका चुके हैं, जबकि कंगारुओं के विरुद्ध हरभजन के नाम 18 मुकाबलों में 95 विकेट दर्ज हैं. यह भी सच है कि लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.
वहीं, अगर कंगारुओं के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए, तो इस मामले में शीर्ष पर महान लेग स्पिर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 20 टेस्ट में 111 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं, कुंबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान लाल गेंद वाले क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें – ‘End of MS Dhoni’s IPL career’
गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 263 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई, जबकि भारत ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुक्सान पर 53 रन बना लिए थे. फिलहाल, मेजबान 210 रनों से पीछे हैं.
35