Yuvraj Singh icc world cup 2023
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स को आगे आना होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. तो वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर करेगी. इस मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम के युवा खिलाड़ियों को एक सलाह दी है. बता दें कि युवराज ने साल 2011 में खेले गए विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.

टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, “भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए युवाओं को ये ट्रॉफी जीतनी चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स को आगे आना होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि “टीम के खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें क्या करने की जरूरत है. टीम इंडिया के पास शर्मा के रूप में एक अच्छा और अनुभवी कप्तान है. 36 वर्षीय अच्छी तरह से जानते हैं कि गेंदबाजों का किस तरह से उपयोग करना है.” युवराज के मुताबिक भारतीय टीम ने एशिया कप और फिर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जिससे उनको बहुत आत्मविश्वास मिला है और टीम मार्की टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी.