Yuvraj Singh icc world cup 2011
हाल ही में द वीक से बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि "उस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी, जो मुकाबला टीम इंडिया को जीतना चाहिए था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व कप को जीतने में बहुत मदद की थी और उनके द्वारा दी गई सलाह का सभी खिलाड़ियों ने पालन किया था, जिससे टूर्नामेंट जीतने में आसानी हुई. बता दें कि उस विश्व कप में युवराज ने बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.

हाल ही में द वीक से बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि “उस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी, जो मुकाबला टीम इंडिया को जीतना चाहिए था. उस हार के बाद सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद मीडिया में टीम के खिलाफ काफी कुछ लिखा गया, जिससे बचने के लिए सचिन ने काफी सुझाव दिया.”

युवराज ने आगे बताया कि “उस हार के बाद तेंदुलकर टीम के साथ बैठे और उन्होंने कहा, सभी प्लेयर्स को टेलीविजन देखना बंद करना होगा, अखबार पढ़ना भी बंद करना होगा. इसके अलावा, जब सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकल रहे हों, तो उन्हें अपने कानों में हेडफोन लगाना चाहिए इससे बाहरी आवाज से निपटने में मदद मिलेगी और खेल पर ध्यान केंद्रित हो पाएगा.” सिंह के मुताबिक उनकी बात से पूरी टीम सहमत हुई और सभी ने इसका पालन किया, जिससे काफी मदद मिली.