भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी की पूरी तैयारी कर ली है। ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई (Mumbai) में होगा और इसके लिए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। महिलाओं के इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए 1525 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया था। मगर बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें 409 खिलाड़ी शामिल हैं।
ऑक्शन में शामिल 409 में से 246 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 163 विदेशी हैं। इसके अलावा आठ खिलाड़ी एसोसिएशट देश से भी हैं। 409 में से 202 प्लेयर कैप्ड हैं यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं। वहीं, 199 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।
पांच टीमों में 90 खिलाड़ियों की जगह है, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी गई है। 24 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपए रखा है। सर्वाधिक 10 भारतीय खिलाड़ी इस ब्रैकेट में शामिल हैं। वहीं, 14 विदेशी खिलाड़ियों का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए है।
50 लाख रूपए के बेस प्राइस वाली खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है –
भारत: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर
इंग्लैंड: सोफी एक्लेस्टन, नेट साइवर, डेनिएल वैट, कैथरीन ब्रंट
ऑस्ट्रेलिया: जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लैनिंग और एलिसा हीली
जिम्बाब्वे: लॉरिन फिरी
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन
वेस्टइंडीज: डिएंड्रा डॉटिन