सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी कारण वे बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राहुल की चोट का करीब से विश्लेषण कर रहा है।
क्रिकबज़्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल की चोट को लेकर बीसीसीआई काफी गंभीर है। वो आगे इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला भी बोर्ड ही करेगा। इस मामले में नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम के विचार भी काफी अहम हैं।
केएल राहुल वैसे तो अभी भी लखनऊ में ही हैं, लेकिन वो बुधवार को होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह पर क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कप्तानी करेंगे।
आपको बता दें कि केएल राहुल को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहता कि वे लापरवाही में अपनी चोट को और अधिक गंभीर न बना लें।
LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction – VIDEO
7.