virat kohli anushka sharma virushka
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए खुशखबरी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए खुशखबरी है. अनुष्का-विराट की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है. अब उनके परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है. इन दोनों के बारे में ये खबर सामने आते ही इनके फैंस काफी खुश हैं.

YouTube video

वीडियो – जानिए इस विश्व कप में कितनी खतरनाक है ऑस्ट्रेलियाई टीम

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. वे दोनों अपने दूसरे बच्चे के लिए खुश हैं. बताया जा रहा है कि अनुष्का का दूसरा महीना शुरू हो गया है. हालांकि, दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस प्यारी खबर को ऑफिशियल करेंगे.

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, कप्तान शाकिब अल हसन हुए चोटिल

रिपोर्ट्स के असुनार, अनुष्का शर्मा और विराट दोनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह तुरंत नहीं, बल्कि कुछ समय बाद यह खबर देने वाले हैं. पिछले कुछ समय से अनुष्का को कहीं भी स्पॉट नहीं किया गया है. वह इन सब से दूर रह रही हैं. इतना ही नहीं, बल्कि इस बार अनुष्का हमेशा की तरह विराट के साथ उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम या उनके मैच में नहीं जाएंगी. एक और जानकारी सामने आई है कि विराट और अनुष्का हाल ही में अस्पताल गए थे.

अनुष्का शर्मा की बात करें, तो उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में वह पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी. मालूम हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी.