Shakib Al Hasan icc world cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) शुरू होने से कुछ दिन पहले बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को चोट लग गई है.

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) शुरू होने से कुछ दिन पहले बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को चोट लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते समय शाकिब अल हसन की एड़ी में चोट लग गई, जिसके चलते वह शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेल पाए. इस अभ्यास मैच में टॉस के समय शाकिब उल हसन मैदान पर नहीं आए और बताया गया कि उनकी एड़ी में सूजन और तेज दर्द है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकिब एड़ी की चोट के कारण दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल पाएंगे और ऐसी आशंका है कि स्टार ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच में भी एक्शन में नजर नहीं आएंगे.

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं और उन्होंने बांग्लादेश के लिए 240 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7300 से अधिक रन बनाए हैं तथा 308 विकेट लिए हैं और पिछले विश्व कप में भी शाकिब ने 606 रन बनाए थे. वह तीसरे शीर्ष स्कोरर थे.