Rohit Sharma
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 6 अगस्त को खेले जाने वाले पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय (Indian) टीम के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिलकुल फिट हो गए हैं और वे सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हां, रोहित अपनी पीठ की चोट (ऐंठन) से उबर चुके हैं और अब फिट हैं. वह और कोच राहुल द्रविड़ मियामी में टीम में शामिल होंगे, क्योंकि उन्हें यूएस वीजा के लिए साक्षात्कार के लिए कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ गुयाना जाना था.”

जानकारी हो कि धाकड़ ओपनर को सीरीज के तीसरे टी20 आई मैच में 5 गेंदों में 11 रन बनाकर रिटायर हर्ट होना पड़ा था. उसके बाद बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की थी कि रोहित की पीठ में दर्द है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.

टीम इंडिया आगामी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. मेन इन ब्लू तीसरा मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. पिछले मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार 76 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी.

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, देखिए पूरा शेड्यूल

Q. रोहित शर्मा कितने साल के हैं?

A. 35

Leave a comment