शुक्रवार को एडिलेड में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) के स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई. इसी के साथ वे विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के महज छठे गेंदबाज बन गए, जबकि दूसरे आयरलैंड के खिलाड़ी भी.
उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की हैट्रिक में कीवी कप्तान केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर के विकेट शामिल रहे.
अब आइये नज़र डालते हैं, आईसीसी टी20 विश्व कप की हिस्ट्री में किन-किन गेंदबाजों ने कब-कब और किसके खिलाफ हैट्रिक ली है.
आईसीसी टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी-
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, 2007
कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड, 2021
वानिंदु हसरंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021
कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, 2021
कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका, 2022
जोशुआ लिटिल बनाम न्यूजीलैंड, 2022
यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: चेन्नई में जन्मे UAE के स्टार स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ ली शानदार हैट्रिक
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?
A. ऑस्ट्रेलिया